ख्वाहिशों की मौत-6

आ गए............. कहां गए थे????  तुम्हें तो मेरा घर फूटी आंख नहीं सुहाता ........... और क्या मेरे भाई को गवाही देने लाए हो। वैसे तो याद नहीं आई कभी.................. सुने हो भैया इनका बेटा अफ़सर हो गया है। आप कुछ मिठाई-विठाई दिए कि नहीं???? दिनेश की मां बड़बड़ाती हुई उनके लिए खाट बिछाने लगी, और दो तल्ले की गिलास में लाकर छाछ देते हुए लगातार बोले जा रही थी।

अतिशयोक्ति को देखते हुए चौधरी ने अपने मित्र बनाम जीजा को बचाने के उद्देश्य से बीच में ही ठोकते हुए रहने दे छोटी.......अब बस कर...... बहुत हो गया। मैं पहले ही बहुत सुन चुका हूं और रही बात घर जाने की तो हमने तो नियम ना माने, लेकिन साहब खूब निभा रहे हैं.....लेकिन यह अपनी बहन के यहां का कुछो ना खाएंगे।  हमने हमारी फूल सी रानी को दिया..... सोचा था आना जाना लगा रहेगा..... और यह साहब अपनी बहन हमारे  माथे चढ़ा पूरे रूढ़ीवादी हो गए। कमबख्त क्या पता था कि यह भी ऐसा निकलेगा। आने जाने का रास्ता ही बंद कर दिया। पूरा बूढ़े जैसा हो गया है, कहता है बेटी के घर का ना खाएगा..... ........... तो इनके घर से ही बनाकर भेज दिया करो, पर जनाब आए तो.......... चलो अच्छा एक बात बताओ भैया अब हम हमारी बहन के घर आए हैं तो क्या हमें भी कुछ खाना पीना नहीं चाहिए, अगर ऐसा है तो जेब में हाथ डालो और यहां धर दो I सोच लेना हमें उधार दिया। पर हम तो बिना खाए पिए जाएंगे नहीं और पैसा हम लाए नहीं....... और वैसे भी हम कुछ मानते नहीं। आपके जैसे नियम हम नहीं पाल सकते।

हां भैया............. हां भैया........... हां..............., हम बूढ़े...........मान लिए , और इतने भी नियम नहीं मानते और वह तो समय नहीं मिलता नहीं तो हम भी आ जाते I आप दोनों की खिंचाई खत्म हुई हो तो यह भी बता दो कि क्या खाओगे? इसी बहाने हमें भी कुछ नया मिलेगा। हां... हां.... पूछ कर खिलाओ मेरे भाई को..... और आपको तो जैसे एक ही भोग लगाती हूं हमेशा, जो आज मेरे भाई के बहाने की जरूरत पड़ी,,,

दिनेश तू क्यों वहां खड़े होकर मुस्कुरा रहा है। सुबह जो सामान बुलवाया था, वह लाया या फिर तुमको भी राशन वाला नहीं मिला। बेचारा आदमी करता भी तो क्या करता है। इशारा तो उसी की ओर था। चुपचाप कसमसाकर रह गया। दोनों ने एक दूसरे की तरफ देखा और लक्ष्मी को अंदर जाता देखा। आपस में कुछ इशारा किया और आते हैं कि आवाज लगाते हुए बिना कोई जवाब पाए खेत की ओर चल दिए।

क्रमशः..........

   20
2 Comments

Gunjan Kamal

22-Nov-2023 03:16 PM

👏🏻👌

Reply

Babita patel

19-Nov-2023 10:09 AM

👍👌

Reply